मुंबई,बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं और वे जीवन को अभी से ही एक अलग दृष्टिकोण से देखने लगी हैं। अनुष्का जल्द ही मां बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से गायब थीं और इसी बीच उन्होंने पर्सनल फ्रंट पर मां बनने का बड़ा फैसला लिया। जाहिर सी बात है कि मां बनने के बाद हर एक चीज पहले जैसी तो रह नहीं जाएगी। अनुष्का शर्मा ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि मां बनने के बाद उनका जीवन कैसा होने जा रहा है। अनुष्का शर्मा ने हाल ही में निजी जीवन से जुड़ी बातों पर चर्चा की। अनुष्का ने बताया कि वे मां बनने को लेकर जितना उत्सुक हैं उतना ही उत्सुक वे काम पर वापस लौटने को लेकर भी हैं।
अनुष्का शर्मा ने कहा- मैं मां बनने के तुरंत बाद ही शूटिंग सेट पर वापसी करूंगी। मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि ऐसा सिस्टम लाइफ का बनकर तैयार हो जाए जिससे मैं अपने बच्चे, घर और काम के बीच में पूरा सामंजस्य बना सकूं। मैं जब तक जीवित रहूंगी काम करती रहूंगी क्योंकि एक्टिंग से मुझे वास्तव में बहुत खुशी मिलती है। अनुष्का से पहले भी कई सारी एक्ट्रेस ऐसी रही हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद शानदार वापसी की है। करीना कपूर खान इसका बेस्ट एग्जाम्पल हैं। फिलहाल वे भी प्रेग्नेंट हैं। कुछ समय पहले ही करीना ने आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की। इसके अलावा उन्होंने प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराया। अब देखने वाली बात होगी कि अनुष्का आने वाले वक्त में अपनी लाइफ को किस तरह से संतुलित करती हैं।