मुंबई,मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में सह उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश के चलते आया है। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 13,100 अंक के ऊपर निकल गया। जानकारों के अनुसार रुपये में बढ़त और अन्य एशियाई बाजारों के रुख से भी घरेलू शेयर बाजार में खरीददारी हावी रही उससे भी उछाल आया है।
बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 505.72 अंक करीब 1.15 फीसदी बढ़कर 44,655.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.10 अंक तकरीबन 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,109.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा। यह पांच फीसदी ऊपर आकर बंद हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो के शेयरों में भी तेजी आई। दूसरी ओर कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट रही। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 7,712.98 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।