गिर सोमनाथ, पिछले दो दिनों से सौराष्ट्र-कच्छ की धरती भूकंप के झटकों से थर्रा रही है. बीते 24 घंटों में गिर सोमनाथ में भूकंप के 13 झटकों से लोगों में दहशत है. हांलाकि सभी झटकों की तीव्रता कम होने से कोई जानहानि नहीं हुआ. गिर सोमनाथ जिले में रविवार रात से भूकंप का सिलसिला जारी है, जो आज सुबह तक बरकरार रहा. गिर सोमनाथ जिले के तालाला में रविवार देर रात 1.12 बजे 3.2 की तीव्रता का, सोमवार की सुबह 4 बजे 1.3 का, सोमवार की सुबह 5.52 बजे 2.0 का, सुबह 11.14 बजे 3 का, सोमवार की शाम 5.21 बजे 2.3 का, शाम 6.44 बजे तालाला और गिर में 2 की तीव्रता का, सोमवार की रात 11.55 बजे भूकंप के दो झटके और रात 12 बजे 2 की तीव्रता का झटका महसूस किया गया. गिर सोमनाथ जिले के तालाला, सुरवा, हडमतिया, माधुपुर इत्यादि इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ठंड के बीच लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है.