राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करेगा आरएसएस

भोपाल, सरसंघ चालक चीफ मोहन भागवत एक बार फिर भोपाल आये हैं। इस बार उनके साथ सर कार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी भी साथ थे। पिछले कुछ समय से वह लगातार भोपाल आ रहे हैं। इस बार उनका दौरा उनका बेहद खास है। वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की विशेष प्लानिंग में जुटे हुए हैं।
मोहन भागवत और भैयाजी जोशी सोमवार सुबह समता एक्सप्रेस से नागपुर से भोपाल पहुंचे। स्टेशन पर उतरने के बाद वे सीधे संघ के कार्यालय समीधा पहुंचे। सुबह कुछ देर आराम करने के बाद भागवत ने चुनिंदा पदाधिकारियों को समीधा बुलवाया। माना जा रहा है कि भागवत और जोशी ने राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह को लेकर चर्चा की। इसके लिए प्रदेश के हर जिले में एक दर्जन लोगों की जिम्मेदारी तय की गई, जो धन संग्रह के लिए लगातार प्रयास करेंगे। इसमें संघ के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को भी आगे रखा जाएगा। हिन्दी वादी कुछ अन्य संगठनों को भी इसमें साथ लेकर काम करने को कहा गया है। ऐसी चर्चा है कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक साथ राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का काम किया जाएगा। माना जा रहा है कि भागवत ने राम मंदिर निर्माण के लिए संघ के पदाधिकारियों को फंडिंग का टास्क दिया है। हालांकि उनके आने से पहले ही भोपाल में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह को लेकर एक बैठक हो चुकी थी। उसमें भी राम मंदिर निर्माण समेत कई मुद्दों पर भी मोहन भागवत और सर कार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने पदाधिकारियों से चर्चा की थी।
लव जिहाद कानून पर विहिप करेगा अगुवाई
सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा लव जिहाद के मामले पर भी यहां चर्चा हुई। बताया जाता है कि संघ सीधे तौर पर आगे नहीं आएगा। विहिप और मध्यप्रदेश में सक्रिय छोटे-छोटे हिन्दू संगटनों को आगे किया जाएगा, जो इस पर काम करेगा। साथ ही इस तरह का मामला दिखाई या सुनाई देने पर ये संगठन जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना देने का काम भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *