मुंबई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा हमें इंतजार है कि राउत भाजपा नेताओं की सूची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कब भेजेंगे। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के ठाणे स्थित आवास पर छापे को राजनीतिक बदला बताते हुए राउत ने कहा था कि वह 120 भाजपा नेताओं की सूची ईडी के पास भेजकर देखेंगे कि उन पर कार्रवाई होती है या नहीं।
फड़नवीस ने कहा मैंने राउत को सूची भेजने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि वह सूची भेजेंगे। हम इंतजार कर रहे हैं। सरनाइक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर फड़नवीस ने कहा कि एजेंसी अपने पास उपलब्ध सुबूतों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। सरनाइक को एजेंसी से संपर्क करना और अपना पक्ष रखना चाहिए था। इसकी जगह वह सामना के दफ्तर गए और साक्षात्कार दिया।