इमरती देवी सहित चुनाव हारे तीनों मंत्रियों को मिल सकता है मंत्री दर्जा

भोपाल, मप्र में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई है। इसकी एक वजह यह है कि सांसद ज्योतिरादित्य सोमवार को भोपाल आएंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे। संभावना जताई जा रही है अगले महिने मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर भी दोनों नेताओं में चर्चा होगी।
सिंधिया 11 दिन बाद एक फिर सोमवार को दिल्ली से भोपाल आएंगे। यहां उनकी दोपहर डेढ़ बजे से लेकर सवा दो बजे तक करीब 45 मिनट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मीटिंग रहेगी। ऐसे में अब दोबारा से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। सिंधिया खेमे के हारे 3 मंत्रियों को शिवराज कैबिनेट में अब तक जगह नहीं मिली है। हालांकि शिवराज सरकार में 5 लोगों की जगह खाली है। बताया जा रहा है कि इमरती देवी सहित उपचुनाव हारे तीनों पूर्व मंत्रियों को मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है।
हारे हुए लोगों को पद दिलाने की चिंता
सिंधिया दिल्ली से सोमवार सुबह साढ़े 10.30 बजे फ्लाइट से भोपाल पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम के बाद दोपहर डेढ़ बजे शिवराज से मुलाकात करेंगे। जानकारों की माने तो उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि उनके हारे लोगों को सरकार में पद मिल जाए। इमरती देवी, एंदल सिंह कंसाना और गिर्राज दंडोतिया शिवराज सरकार में मंत्री थे। तीनों की उपचुनाव में हार हुई है। सभी सिंधिया के कहने पर पद और विधायकी छोड़ कर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। ऐसे में चर्चा है कि तीनों को किसी बोर्ड या निगम में जगह दी जा सकती है। सोमवार की बैठक को इसी को लेकर देखा जा रहा है।
सिंधिया समर्थकों को संगठन में मिल सकता है पद
प्रदेश में भाजपा के संगठन में बदलाव हो सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही वीडी शर्मा अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं। वीडी शर्मा की टीम में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के नेताओं को भी जगह मिल सकती है। बता दें कि सिंधिया खेमे के 6 नेताओं को उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।
तीन से चार नेताओं को मिल सकती है जगह
माना जा रहा है कि संगठन में 3 या 4 सिंधिया समर्थकों को पद मिल सकते हैं। पंकज चतुर्वेदी को पार्टी का प्रवक्ता और भांडेर से विधायक रक्षा सिरोनिया को उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। इमरती देवी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर उनका राजनीतिक कद बरकरार रखा जा सकता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जल्दी ही अपनी नई टीम की घोषणा कर सकते हैं। उनकी टीम के ज्यादातर चेहरे नए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *