शिवराज ने अपने मंत्रियों को दिए निर्देश आराम से न बैठो, हर माह होगी विभाग की रेटिंग

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि मंत्री आराम से न बैठें। अब एक मिनट का समय भी व्यर्थ नहीं गंवाना है। सरकार बहुमत में आने के बाद जिम्मेदारी भी बढ़ी है। अब हर माह विभागों की रेटिंग की जाएगी। मंत्रियों को हर माह रिपोर्ट कार्ड पेश करना होगा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सलाह दी है कि वे अपने विभाग में अपनी पकड़ मजबूत बनाएं। वे हर सोमवार को विभाग की समीक्षा भी करें। उपचुनाव के बाद शिवराज सरकार की यह पहली कैबिनेट बैठक थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सलाह के साथ निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं को लागू करने में तेजी से काम करना है। इसके लिए सीएम डैशबोर्ड बनाया गया है, जिसमें केंद्रीय योजनाओं की प्रगति अपडेट की जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ड्रेस बनाने का काम केवल स्वसहायता समूहों को ही दिया जाएगा। इंदौर, ग्वालियर और रीवा की सरकारी प्रेस बंद करने का निर्णय कैबिनेट ने ले लिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं जाएगा। इस दौरान राजस्व विभाग ने बताया कि इन तीनों प्रेस में 1286 कर्मचारी हैं। इसमें से 67 कर्मचारियों को दूसरे विभागों में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया जाएगा। इसी तरह 495 पद कर्मचारियों के रिटायर होने के बाद सरेंडर हो जाएंगे। इसके अलावा, 185 कर्मचारियों को भोपाल की प्रेस में पदस्थ किया जाएगा। भोपाल की प्रेस को अपडेट करने की योजना है।
नर्सिंग मान्यता नियम में संशोधन
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नर्सिंग मान्यता नियमों में संशोधन के बारे में बताया कि नर्सिंग के नाम पर जो धोखा दे रहे थे और दुकानें खोल कर बैठे थे। उन पर शिकंजा कसा जाएगा। अब ऐसी संस्था हर साल पाठयक्रम अन्य जिलों या राज्य में पढऩा नहीं बता सकेंगे। पेरेंट हॉस्पिटल एक स्कूल के लिए होगा। नई संस्था के संचालक के लिए स्वयं का हॉस्पिटल अनिवार्य होगा। इसके लिए सरकार को प्रमाण पत्र भी देना होगा।
पशुपालन विभाग का नाम अब पशुपालन व डेयरी विभाग होगा
पशुपालन विभाग का नाम अब पशुपालन व डेयरी विभाग करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रस्ताव भेजा था कि पशुपालन विभाग का नाम बदलने के साथ कार्य आवंटन नियम में संशोधन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *