राजकोट में कोविड अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 5 मरीजों की जलने से मौत

राजकोट, शहर के मालवियानगर स्थित उदय शिवानंद होस्पिटल के आईसीयू में आग लग गई. इस घटना में पांच मरीजों की मौत हो गई. जबकि 6 मरीजों को बचा लिया गया है. फायर के जवानों ने आग पर काबू पा लिया और उपचाराधीन अन्य मरीजों को अन्य अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. गत सितंबर महीने में उदय शिवानंद अस्पताल को कोविड 19 मरीजों के उपचार की मंजूरी दी गई थी. जानकारी के मुताबिक राजकोट के मालवियानगर क्षेत्र के उदय शिवानंद अस्पताल में शुक्रवार की देर रात अचानक आग भड़क उठी. आईसीयू में शोर्ट सर्किट की वजह से भड़की आग ने पांच मरीजों की जान ले ली. जबकि 6 मरीजों को सुरक्षित आईसीयू वार्ड से बाहर निकाल लिया गया. राजकोट डीसीपी मनोजसिंह जाडेजा के मुताबिक उदय शिवानंद कोविड अस्पताल में कुल 33 मरीजों का उपचार चल रहा था. जिसमें 33 मरीज आईसीयू में थे. आईसीयू में आग लगने से रामसिंह, नितिन बादाणी, रसीकलाल अग्रवात, संजय राठौड और केशूभाई अकबरी की मौत हो गई. जबकि अन्य 6 मरीजों को बचा लिया गया. इन 6 मरीज और अन्य फ्लोर पर उपचाराधीन 22 मरीजों को राजकोट के कुवाड़वा रोड स्थित गोकुल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की खबर लगते ही राजकोट महानगर पालिका आयुक्त उदित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर चरणसिंह गोहिल, डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी प्रियंक सिंग, राजकोट की महापौर बीना आचार्य समेत राजकोट शहर भाजपा प्रमुख कमलेश मिराणी और विपक्ष के नेता वशराम सागठिया समेत नेता अस्पताल पहुंच गए. राजकोट मनपा आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *