रेसलर रितु बनना चाहती हैं भारत की पहली एमएमए विश्व चैंपियन

नई दिल्ली, रेसलर से एमएमए फाइटर बनी रितु फोगाट को अगले माह 4 दिसंबर को ‘वन: बिग बैंग इवेंट’ में फिलीपींस की जोमरी टॉरेस के खिलाफ उतरना है। इस खिलाड़ी ने कहा, हां, मैं पिछली जीत के बाद सर्कल में वापस आने के लिए सुपर उत्साहित हूं। मैं फिट हूं और अगली चुनौती के लिए तैयार हूं क्योंकि मैं हर दिन प्रशिक्षण ले रहा हूं। मैं अपनी गति को जारी रखना चाहती हूं और वर्ष के अंत तक बेहतर बनना चाहती हूं। फोगाट ने पिछले महीने एमएमए करियर की लगातार तीसरी जीत दर्ज की थी और कम्बोडिया की नू सरे पोव को हराया था!
उन्होंने आगे कहा, जोमेरी निश्चित रूप से मेरे सबसे कठिन प्रतिद्वंदीमें से एक है, लेकिन मुझमें उनसे सामना करने और ऊपर जाने का भरोसा है। जैसा कि मैंने कहा है कि मैं भारत की ओर से पहली विश्व चैंपियन बनना चाहती हूं। वन कोलिशन कोर्स एक अन्य इवेंट है जो 18 दिसंबर को होगा। दोनों इवेंट्स का लाइव प्रसारण सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से किया जाएगा। वन चैम्पियनशिप एमएमए फाइटर बनी रितु फोगाट भारत में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को लाना चाहती हैं। रितु ने कहा, मैं भारत में एमएमए को लाने मदद करना चाहती हूं। मैं देश की हर उस महिला को अपनी यात्रा समर्पित करती हूं, जो अपने लिए और समाज के लिए मानदंडों से दूर जाने की क्षमता रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *