‘रश्मि रॉकेट’ के ‎लिये तापसी ने फैट बर्न का अपनाया है नैचरल तरीका

मुंबई, तापसी पन्नू ने ‎फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के ‎लिये फैट बर्न करने का नैचरल तरीका अपनाया है। उन्होंने ये नैचरल तरीका सोशल मीडिया पर शेयर ‎किया है। उन्होंने बताया ‎कि वजन कैसे कम किया। तापसी ने लिखा ‎कि ”मेरा एग्जॉटिक सनसेट ड्रिंक। जब मुनमुन मेरा खाना प्लान करती हैं तो मेन्यू में कोई खाना साधारण नहीं हो सकता। इस फैट बर्न करने वाले पावरहाउस ड्रिंक में कच्चा अनफिल्टर्ड ऐप्पल साइडर विनेगर है। इसके साथ मेथी, हल्दी और अदरक भी है। गोलियों के बजाय हल्दी और अदरक इनफ्लेमेशन से लड़ने में बहुत असरदार होते हैं। ये दर्द और मसल्स की सूजन में आराम देते हैं जो कि मेरी ट्रेनिंग की वजह से हुई है।” तापसी इस ‎फिल्म के ‎लिये काफी मेहनत कर रही हैं। पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन पर पहुंच रही हैं। हालां‎कि अब वह ‎फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की शू‎टिंग खत्म कर रही हैं। जल्द ही उनकी फिल्म “शाबाश मिथु” की शूटिंग शुरू होगी। इसमें वह इंडियन क्रिकेटर मिथाली राज के रोल में नजर आएंगी। अपने प्रॉजेक्ट्स के लिए उन्होंने काफी तैयारी की है। तापसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ‘शाबाश मिथु’ के लिए 3 महीने क्रिकेट की ट्रेनिंग लेंगी। शूटिंग पूरी होने तक फिल्म की शूटिंग करती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *