भोपाल, भोपाल से हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बीच नई रेल लाइन पर बुधवार सुबह 11.30 बजे पहली ट्रेन चली। ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। दोनों स्टेशनों के बीच बनी इस नई रेल लाइन पर यह ट्रायल रन था, जो मुंबई मध्य वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त एके जैन की मौजूदगी में किया गया। इसकी रिपोर्ट शाम तक आएगी। यदि नई रेल लाइन में कोई कमी नहीं मिली तो उस पर यात्री ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिल जाएगी। नई लाइन पर नियमित ट्रेनों के चलने से यात्रियों को फायदा होगा। यात्री एक से दूसरे स्टेशन के बीच जल्दी पहुंच सकेंगे। बता दें कि भोपाल-हबीबगंज रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन छह किलोमीटर लंबी है। इस पर ट्रायल के लिए दो दिन से तैयारी चल रही थी। भोपाल रेल मंडल ने 24 नवंबर की शाम को ही सूचना जारी कर कहा था कि लाइन पर ट्रायल होना है, इसलिए लोग पटरी पार करने से बचें। इस अनुरूप तैयारी कर ली गई थी। जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को भारत टॉकीज ब्रिज, सुभाष फाटक, चेतक ब्रिज और हबीबगंज आउटर पर तैनात किया गया था। ये ऐसे स्थान हैं, जहां से लोग पटरी पार करते रहते हैं। सुबह पौने 11 बजे रेल संरक्षा आयुक्त ने डीआरएम उदय बोरवणकर के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन की तरफ से विंडो निरीक्षण किया। उसके बाद 11.30 बजे नई रेल लाइन पर हबीबगंज की तरफ से ट्रेन चलाकर ट्रायल किया गया। उल्लेखनीय है कि भोपाल से इटारसी के बीच तीसरी रेल लाइन का काम अलग-अलग रेलखंडों में चल रहा है, जबकि भोपाल से बीना के बीच नई रेल लाइन पर डेढ़ साल पहले ट्रेनों का आवागमन शुरू हो चुका था।