सीएम शिवराज के काफिले की गाडियों से कमलनाथ के काफिले का वाहन टकराने से आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हुए

भोपाल, राजधानी के वीआईपी रोड पर सोमवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ओर पूर्व सीएम कमल नाथ के काफिले की गाड़‍ियां आपस में टकराने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूर्व सीएम कमल नाथ का काफिला सीएम के साथ मौजूद मीडिया टीम की गाड़ी से टकराया है। सीएम के काफिले की कोई भी कार क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। पुलिस का यह भी कहना है कि मीडीया के वाहन चालक ने आचानक ब्रैक लगा दिया थे, जिससे वाहन आपस मे भिड गये। जानकारी के मुताबिक कोहेफिजा के वीआईपी रोड स्थित कर्बला पंप हाउस के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार दोपहर विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। उसी समय पीछे से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ जो कि लालघाटी से अपने निवास जा रहे थे, का काफिला वहॉ से गुजरा। इस दौरान मीडिया कर्मियों के वाहनों से उनका काफिले के वाहन टकरा गए। इस भिड़ंत में आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान का काफिला कलेक्टर कार्यालय के निरिक्षण के बाद वीआईपी रोड पर करबला से कमला पार्क की तरफ आ रहा था। उनके पीछे नाथ अपने काफिले के साथ लालघाटी से कमला पार्क की तरफ जा रहे थे। करबला के पास उनके पुलिस वाहन के सामने वाले एक कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पुलिस वाहन उससे टकरा गया। उनके आगे इसी तरह पांच से छह गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं। हालांकि कमलनाथ का वाहन आगे निकल चुका था, जबकि शिवराज सिंह चौहान मौके कुछ देर तक कार से उतरकर रुके। फिर वहां से आगे के लिए रवाना हो गए। हादसा कैसे हुआ और किसकी लापरवाही से हुआ, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *