छपरा, गरखा थाना के मोतिराजपुर में अपराधियों ने 3 लोगों को घर से बुलाकर गोली मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है। घटना के बाद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और रस्सी में बांधकर जमकर पिटाई की। लोगों की पिटाई से जख्मी आरोपी परशुराम राय की भी अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद गांव में पुलिसकर्मी कैंप कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बाइक से अपराधी आए और सच्चिदानंद सिंह के घर के बाहर लोगों को बुला कर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें संजय सिंह और नरेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि आरोपी परशुराम राय को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की, जिसके बाद में मौत हो गई। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि मृतक रिश्ते में चाचा नागेंद्र सिंह तथा भतीजा संजय सिंह हैं, घर में शादी समारोह के ठीक पहले इस घटना को अंजाम दिया गया है। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर एसपी और थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने मामले की जांच की। पुलिस ने एक दर्जन बम और एक रायफल बरामद की है। घटनास्थल से परशुराम राय नामक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले तो कर दिया है, लेकिन घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।