नई दिल्ली, महिला पहलवान बबीता फोगाट मां बनने वाली हैं। बबीता ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी है। पिछले ही साल बबीता की शादी पहलवान विवेक सुहाग के साथ हुई थी। साल 2014 के राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बबीता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने पति विवेक के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है। इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बबीता ने लिखा है कि अपनी पत्नी के रूप में बिताया हुआ हर एक पल मुझे एहसास कराता है कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं। आपने मुझे संपूर्ण किया है। अपने जीवन के इस नये अध्याय को शुरू करने लिए उत्साहित हूं और इंतजार कर रही हूं।
इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करने के लिए लगातार बबीता और विवेक को बधाइयां मिल रही है। खेल जगत के कई हस्तियों ने दोनों ने अपने जीवन की नयी पारी के लिए बधाई दी है। तस्वीर में बबीता अपने पति विवेक के साथ खड़ी हैं। अब तक इस पोस्ट को 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। पिछले साल दिसंबर में बबीता ने विवेक सुहाग के साथ शादी की थी।