मुंबई,सोशल मीडिया स्टार और मॉडल अलिना राय अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं। हालांकि वह कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं हैं, लेकिन अलिना अब फिल्मों में भी काम कर रही हैं। अलिना सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं लेकिन उन्हें असली पहचान बादशाह के म्यूजिक वीडियो ‘कमाल है’ से बनी। अलिना ने बताया कि जब वह मुंबई आईं तो लोगों ने कहना शुरू किया कि वह कटरीना जैसी लगती हैं। अलिना का यह भी कहना है कि वह किसी के जैसी नहीं दिखना चाहती हैं बल्कि चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके लुक्स से पहचानें। उन्हों ने कहा कि वह कटरीना के काम और मेहनत का बहुत सम्मान करती हैं लेकिन वह चाहती हैं बॉलिवुड में उन्हें कटरीना की हमशक्ल नहीं बल्कि अलिना राय के तौर पर ही पहचाना जाए। बता दें कि अलिना ने अभी 2 फिल्में ‘सॉरी, आई एम लेट’ और ‘लखनऊ जंक्शन’ साइन की हैं। लखनऊ जंक्शन में अलिना राहुल रॉय और जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों के साथ दिखाई देंगी। अलिना इसमें लखनऊ की एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखाई देंगी। वहीं, अलिना की दूसरी फिल्म ‘सॉरी, आई एम लेट’ में वह एक बिगड़ैल अमीर लड़की का किरदार निभा रही हैं।
कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आई अलिना राय चाहती हैं अपनी अलग पहचान
