मुंबई,अभिनेता इमरान खान ने अभियन छोड़ने का फैसला कर लिया है। इमरान, आमिर खान के भांजे हैं। इमरान लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर थे। इमरान के करीबी दोस्त और अभिनेता अक्षय ओबरॉय ने एक मीडिया हाउस ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमरान ने अभियन न करने का फैसला लिया है। वे कहते हैं, मेरे बेस्ट फ्रेंड इमरान अब अभिनेता नहीं हैं। उन्होंने अभियान छोड़ दी है। वे मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं। मैं उन्हें सुबह चार बजे भी फोन मिला सकता हूं। हम एक दूसरे को 18 साल से जानते हैं। ओबरॉय ने कहा कि इमरान अब अभियान छोड़ फिल्म डायरेक्शन कर सकते हैं। वे बताते हैं कि इमरान को फिल्मों की अच्छी समझ है। वे आने वाले दिनों में फिल्म निर्देशन का काम कर सकते हैं। फिलहाल, इमरान चकाचौंध से दूर हैं। बता दें, इमरान आखिरी बार कंगना रनौत के साथ फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आए थे। इसके अलावा इमरान ने जाने तू जाने ना, किडनैप, लक, आई हेट लव स्टोरी जैसी फिल्मों में काम किया है।
अभिनेता इमरान खान का मानना है कि हॉलीवुड में भारतीय कलाकारों के लिए अच्छी भूमिकाओं की कमी है।
इमरान ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि भारतीय कलाकारों को हॉलीवुड में अच्छी भूमिकाएं मिलती हैं। आपको या तो हीरो के दोस्त या एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका मिलती है, जो किसी कोने में अपनी छोटी सी दुकान चलाता है।’’
‘जाने तू…या जाने ना’, ‘आई हेट लव स्टोरी’ और ‘डेल्ही बेली’ सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके इमरान ने कहा, ‘‘सच यह है कि हॉलीवुड में भारतीयों के लिए अच्छी भूमिकाएं नहीं हैं। मैं यहां बहुत खुश हूं।’’
अभियन छोड़ने जा रहे इमरान अब फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उतरेंगे
