भोपाल,भोपाल के इकबाल मैदान पर प्रदर्शन कर शांति भंग करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के तीन साथियों को तलैया पुलिस ने सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस की यह पहली कार्रवाई है। टीआई तलैया डीपी सिंह ने बताया कि वाफना कॉलोनी बैरसिया रोड से 42 साल के नईम खां, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद निवासी 40 साल के अब्दुल नईम और कांग्रेस नगर टीला जमालपुरा में रहने वाले 41 साल के मोहम्मद इकराम हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला न्यायालय पहुंचे मसूद की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। संभावना है कि इसके खिलाफ मसूद अब एक-दो दिन में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
पुलिस ने इस मामले में पहले धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया था, लेकिन बाद में धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मसूद समेत 7 लोगों पर स्नढ्ढक्र की गई। अभी मसूद बिहार में हैं और अब चुनाव प्रचार थमने के बावजूद नहीं लौट रहे हैं। ऐसे में उनके भोपाल आते ही गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। इसी से बचने के लिए वे अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहे हैं।
भोपाल से विधायक आरिफ मसूद के 3 करीबी गिरफ्तार किये गए
