भोपाल,राजधानी की कोहेफिजा पुलिस ने साइकिल चोरी के मामले में बीई और बीबीए की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइकिल को छुड़ाने के लिए अपने 20 लाख की गाड़ी लेकर गए थे। इतना ही नहीं दोनों ने चोरी की साइकिल को ओएलएक्स के जरिए बेच तक दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उन तक पहुंच पाई। आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 हजार रुपए कीमत की साइकिल और कम्पास जीप जब्त कर ली है कोई भी सा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मकान नंबर-20 आदित्य एवेन्यू फेस-1 एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा निवासी 64 साल के धनराज साहू ने अपनी बेटी की नौ हजार रुपए कीमत की साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस को गांधी नगर में रहने वाले 21 साल के अतुल कुजूर पिता नरेश कुजूर के बारे में अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह चोरी अपने दोस्त 22 साल के यशवंत मीणा पिता रघुवीर मीणा के साथ की थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि अतुल के पिता रेलवे कोच फैक्टरी में हैं। और वह खुद अभी बीबीए कर रहा है। यशवंत के पिता का बिजनेस है। उनकी गाड़ियां और मशीन चलती हैं। साइकिल चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी अतुल ने पुलिस पूछताछ में आगे बताया कि कुछ दिनों पहले यशवंत ने उसे पैसे उधार दिए थे। यशवंत ने उधारी के अपने पैसे मांगे। रुपए नहीं देने पर उसने ही साइकिल चोरी की योजना बनाई। दो दिन पहले वे इलाके में यशवंत की कम्पास जीप से पहुंचे। यशवंत जीप में ही बैठा रहा, जबकि वह उतरकर गया और साइकिल जीप में रखकर भाग गए। साइकिल अतुल के घर पर रही। दूसरे दिन ओ ओएलएक्स पर उसे बेचने के लिए डाल दिया। ऐड देखकर प्रवीण बैरागी नाम के एक युवक ने साइकिल को खरीद लिया आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बाद में साइकिल को बरामद कर लिया।
नौ हजार की साइकिल चोरी करने के लिए 20 लाख की गाड़ी से गए थे बीई और बीबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र
