वॉशिंगटन,अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम शनिवार को सामने आ गए। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारी अंतर से पराजित कर दिया। बाइडेन को 273 और ट्रंप को 214 मत मिले। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए स्पष्ट बहुमत 538 निर्वाचक मंडल सदस्यों में से 270 की आवश्यकता होती है। इस बीच, अमेरिका में हिंसा की भी खबरें हैं। 77 वर्षीय बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे।
अमेरिकी इतिहास में इस बार राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने में चार दिन लग गए। शुरुआती मतगणना में ट्रंप आगे थे और उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया था। दूसरी ओर, बाइडेन ने धैर्य बनाए रखा। अमेरिका के पांच प्रांतों में से तीन में बाइडेन ने बढ़त बनाकर राष्ट्रपति पद का चुनाव अपने नाम कर लिया। बाइडेन ने पेंसिल्वेनिया में जीत दर्ज कर ट्रंप को पीछे छोड़ दिया।
खबरों के अनुसार, बाइडेन को 290 इलेक्टोरल मत मिले, जबकि ट्रंप को 214 ही मिल पाए। बाइडेन को कुल 74,847,834 मत हासिल हुए हैं। यह पूरे मतों का 50.6 फीसदी है। वहीं, ट्रंप को 70,591,531 वोट मिले हैं, जो कि 47.7 फीसदी वोट शेयर है।
परिणाम के बाद बाइडेन ने ट्वीट कर अमेरिकी जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि मैं इस सम्मान से अभिभूत हूं, जो अमेरिका की जनता ने मुझे चुनकर दिया है। हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं राष्ट्रपति के रूप में सभी अमेरिकियों के लिए काम करुंगा, चाहे आपने मुझे अपना वोट दिया हो या नहीं। बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति होंगी। वह इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला उम्मीदवार होगी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना 3 नवंबर से शुरू हुई थी। चार दिन बाद नतीजे सामने आए हैं। इस बीच, ट्रंप ने बाइडेन पर गिनती में धांधली के आरोप लगाए थे। उन्होंने कोर्ट का रुख भी किया था। लेकिन, अदालतों ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में हार,डेमोक्रेट बाइडेन को प्राप्त हुआ स्पष्ट बहुमत
