खरगोन, फिरौती के तौर पर मोटी रकम वसूलने के लालच में जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर भीकनगांव में करीब एक सप्ताह पहले किशोर का अपहरण करने का प्रयास वाले फरार आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई है। आरोपितों ने जिस बच्चे को बालक समझ छल से बुलाकर किडनेप करने का प्रयास किया था, वह बालक 5 आरोपितों के गिरोह को छकाकर पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने अपहरण के प्रयास के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है जबकि एक फरार है। इस गिरोह का खुलासा अपहरणकर्ताओं के ही एक साथ के जहरखुरानी के बाद पुलिस पूछताछ में हुआ। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 29 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे करीब 13-14 वर्ष का बालक हांफते हुए थाने पर पहुंचा था, उसने बताया कि उसे दो लोग जबरजस्ती ले जाने का प्रयास कर रहे थे, जिनसे वह जैसे. तैसे भागकर थाने पहुंचा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी से मिली सूचना के बाद तत्काल टीम गठित कर आरोपितों की सर्चिंग शुरु की। रात में अंधेरा होने से आरोपित फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, हालांकि बालक द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की। ऑनलाईन सामान डिलेवरी के लिए बुलाया था पुलिस टीम बालक को उसके पिता के साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल से नगर से काफी दुर सनावद रोड़ था, जहां पर अंधेरा व सुनसान इलाका था। बालक से पुछने पर उसने बताया की उसको आनलाईन डिलेवरी लेने के लिये बुलाया था ओर किडनेप करने की कोशिश की। बालक के पिताजी कि रिपोर्ट पर बालक के अपहरण का प्रयास करने से अज्ञात लोगो के विरूध्द थाना भीकनगॉव पर अपराध क्रमांक 484/2020 धारा 363,511 भादवि अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया । अपहरणकर्ता के कीटनाशक पीने से धराया गिरोहपुलिस ने बताया कि 2 नवंबर को गोलू उर्फ कुलदीप पिता भांगीरथ बंजारा निवासी भीकनगॉव ने कीटनाशक दवाई पी ली थी, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। यहां गोलू ने बताया था कि, 29 अक्टूबर को अपने साथी तिरुमल उर्फ राकेश, अंकित पिता हरिराम धनगर, अमन उर्फ महाराज तथा शादाब के साथ मिलकर बालक राहुल (परिवर्तित नाम) निवासी भीकनगॉव को अपहरण करने का प्रयास किया था किन्तु सफल नहीं हुए। इस पर अकिंत एवं तिरुमल ने धमकी दी थी कि अगर यह बात तुने किसी को बताई तो तुझे जान से खत्म कर देगे। गाड़ी से खड़ा हो गया, जिससे की बाद में बालक को फोर व्हीलर गाड़ी मे डालकर आगे ले जाया जायेगा। तिरूमल जायसवाल ने बालक को फोन करके गायत्री स्कुल के आगे सुनसान रोड़ पर बुलवाया जहां पर मोटर सायकल लिये खड़े शादाब और अमन ने बालक को किडनेप करने का प्रयास किया परन्तु बालक ने किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर भाग गया। पकड़े गये आरोपियों से घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डीजायर कार एमपी 10 सीए 2290 एवं लाल कलर की बीना नंबर की अपाचे मोटर सायकल एवं एक स्कुटी क्रमांक एमपी 09 एसव्हाय 5180 जप्त की गई 3 गिरफ्तार एक फरारगोलू कि निशानदेही पर अपहरण के प्रयास में शामिल तिरूमल पिता राकेश उर्फ सोनु जायसवाल महात्मा गांधी रोड़ भीकनगांव, अंकित पिता हरिराम धनगर कांझऱ, अमन उर्फ महाराज पिता पुरूषोत्तम सरमंडल निवासी राठौर कालोनी भीकनगांव एवं शादाब निवासी खुलवा कि सर्चिंग शुरु की। आरोपी तिरुमल, अंकित एवं अमन को उनके घरों से पकडा गया, जबकि शादाब फरार है। पकड़े गये आरोपी अंकित ने बताया किए बालक के पिता के पास बहुत पैसा ह, यदि वे किडनेप कर लेते तो उन्हे बड़ी रकम मिल सकती थी। बालक ने ऑनलाईन बुलाई थी बेडशीट अंकित धनगर ने साथियों को बालक के संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध करायी और बताया की हाल ही मैं बालक ने आनलाईन बैडशीट आर्डर की है। उसी की डिलेवरी के बहाने शहर से बाहर बुलवा कर किडनेप कर लेगे। 29 अक्टूबर को तिरूमल ने शादाब और अमन को बालक को किडनेप करने के लिये गायत्री स्कुल के आगे अंधेरे मे बुलाया था। उसके लगभग एक किलोमीटर आगे गोलु स्विफ्ट डीजायर गाड़ी से खड़ा हो गया, जिससे की बाद में बालक को फोर व्हीलर गाड़ी मे डालकर आगे ले जाया जायेगा। तिरूमल जायसवाल ने बालक को फोन करके गायत्री स्कुल के आगे सुनसान रोड़ पर बुलवाया जहां पर मोटर सायकल लिये खड़े शादाब और अमन ने बालक को किडनेप करने का प्रयास किया परन्तु बालक ने किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर भाग गया। पकड़े गये आरोपियों से घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डीजायर कार एमपी 10 सीए 2290 एवं लाल कलर की बीना नंबर की अपाचे मोटर सायकल एवं एक स्कुटी क्रमांक एमपी 09 एसव्हाय 5180 जप्त की गई।