शेयर बाजार में रहा उछाल, सेंसेक्स 724 अंक , निफ्टी 211 अंक ऊपर आया

मुंबई, मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार में बढ़त का माहौल है। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 724.02 अंक या 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 41,340.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 211.80 अंक या 1.78 फीसदी के लाभ के साथ 12,120.30 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में रहे। एसबीआई में सबसे अधिक पांच फीसदी का लाभ दर्ज किया गया। इसके साथ ही टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे।
सेंसेक्स की टॉप-30 में सभी शेयर बढ़त के साथ ही ग्रीन जोन में बंद हुए। सबसे ज्यादा उछाल एसबीआई के शेयर में आया। इसके अलावा टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनैंश के शेयरों में भी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। बुधवार को एसबीआई ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। इसमें कुल लाभ में 55 फीसदी का उछाल आया है, जिसके कारण आज इसके शेयरों में खासी तेजी रही।
शेयर बायबैक की घोषणा के बाद हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा बीएएसफएफ इंडिया के शेयर में भी करीब 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इस केमिकल कंपनी ने दूसरी तिमाही में 412 करोड़ का लाभ दर्ज किया है। वहीं पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को केवल 2.32 करोड़ का लाभ हुआ था।
इससे पहले सुबह वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस तथा एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते बाजार में तेजी रही। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 513.84 अंक बढ़कर 41,129.98 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 143.20 अंक चढ़कर 12,051.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच फीसदी की तेजी एसबीआई में हुई। इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर ओएनजीसी और टाइटन में गिरावट देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *