इंदौर, इंदौर से गोवा की सीधी उड़ान इंडिगो द्वारा 12 नवंबर से शुरू की जा रही है, जिसका किराया अभी 3700 रूपए के लगभग आ रहा है। पिछले दिनों 25 अक्टूबर से इंदौर-गोवा फ्लाइट शुरू होना थी, मगर कम बुकिंग के चलते एयर एशिया ने इसे निरस्त कर दिया था। वहीं गो एयर की दिल्ली उड़ान अवश्य निरस्त कर दी गई है।
इंदौर से गोवा के लिए 12 से शुरू होगी सीधी उड़ान
