भोपाल, प्रदेश के मुरैना जिले के जतवार के पुरा में पोलिंग बूथ पर गोली चली, जिसमें एक घायल हुआ है। सुमावली विधानसभा के जतवार पाठक पुरा में चली गोली से रामवकील कुशवाहा घायल जौरा अस्पताल में भर्ती। फायरिंग की दूसरी वारदात इसी विधानसभा क्षेत्र के पचौरी का पुरा मतदान केंद्र के बाहर हुई। घटना में बघेल कुशवाह को गोली लग गई। यहां आधा घंटे तक वोटिंग बंद रही। सुमावली विधानसभा के जोरा जोरी मतदान केंद्र पर दबंगों ने कई लोगों की मतदान पर्ची छीनी और मारपीट कर भगा दिया। इसकी शिकायत लोगों ने कलेक्टर और एसपी तक से की है। जहां निरीक्षण कर रहे थे कलेक्टर एसपी उससे आधा किलोमीटर दूर मुंशी का बाग में चली गोलियां। 20 मिनट में डेढ़ सौ से ज्यादा गोलियां हुईं फायर। मुंशी का बाग से आग का काला धुआं दूर से दिख रहा है। कुछ देर पहले जोरा जोरी में कलेक्टर एसपी निरीक्षण कर रहे थे। गोलियों की आवाज के साथ ही कलेक्टर एसपी भी दिखना हुए बंद, अब फोन भी नहीं उठा रहे। पत्रकारों को देख दबंगों ने दी धमकी या बोले यहां से भागो नहीं तो तुम पर भी गोलियां चलेंगी। सुमावली के रुअर मेना बसई से मतदाताओं को भगाया। मुरैना रुअर मैना वसई में बिना वोट डाले करीब 200 कुशवाह समाज के लोगो को पोलिंग से भगाया।पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बुडदा गांव के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। डूब क्षेत्र में गांव आने के कारण पोलिंग क्रमांक 7 और 8 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। मेहगांव से भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया ने अपने गांव अकलौनी पहुंचकर किया मतदान, बोले जनता का समर्थन मेरे साथ, जीत का मुझे पूरा विश्वास। मुरैना के सुमावली विधानसभा के पचौरी का पुरा मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग हुई। घटना में बघेल कुशवाह को गोली लग गई। आधा घंटे तक वोटिंग बंद रही। भारी पुलिस बल पहुंचा तब मतदान व्यवस्था बहाल हुई। यह घटना जतावर पंचायत के पाठकपुरा पोलिंग बूथ की है। पचौरी का पुरा पोलिंग पर लाइन में लगे कुशवाह समाज के लोगों पर गुर्जर समाज के लोगों ने आकर लाठियां चलाईं और गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। सुमावली विस सीट के धर्मजीत का पुरा व पचौरीपुरा में मतदान को लेकर दो गुटों में फायरिंग हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। इसके अलावा पीपरीपुरा व घूघस में भी फायरिंग हुई। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं के साथ मतदान कराने के लिए पहुंचे। पॉलिंग 47 पर ग्राम छितरी पर करैरा से भाजपा प्रत्याशी जसमन्त जाटव ने मतदान किया। भिण्ड गोहद विस के पोलिंग बूथ 194 गिरगांव पर ईवीएम मशीन की बैटरी खराब होने से बदली गई जिससे मतदान 09:00 बजे के बाद शुरू हुआ। बूथ क्रमांक 74 पर पीठासीन अधिकारी रामप्रताप राजाबत पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मे बोट करने की अपील के आरोप लगे। मामले की एस डी एम से शिकायत की गई। मेहगांव विधानसभा के बूथ क्रमांक 126 पर सुबह 7:15 पर भी मतदान शुरू नहीं हो पाया। पीठासीन अधिकारी शिव कुमार दोहरे ने बताया सुबह मॉकपोल ठीक हुआ लेकिन अब वीवीपैट में परेशानी है इस कारण वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट के शंकरपुरा स्थित पोलिंग बूथ क्रमांक 219 पर फर्जी मतदान के मामले को लेकर एजेंट व मतदाताओं में विवाद हो गया। इसके बाद सेक्टर मोबाइल मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया। वर्तमान में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। भिंड जिले के कांग्रेस नेता कप्तान सिंह को पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया था। इसके विरोध में मंगलवार की सुबह कांग्रेस के कार्यकता्रओ की भीड़ अमन थाने पर पहुंचकर घेराव कर दिया है। वे नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए हैं। चुनाव आयोग ने पहली बार मतदाता की पहचान तत्काल करने और मतो की तत्काल जानकारी को बूथ एप मतदान दल के लिए दिया है। यहां शिवनगर घोसीपुरा के मतदान केन्द्र क्र ५६ पर बताया कि बूथ ऐप में दिक्कत आ रही हैं। दिमनी विधान सभा का मीरपुर गांव के बूथ क्रमांक 70 पर मतदान रुका, ईव्हीएम में मोकपोल के वोट ही हो रहे रिपीट, मशीन में आई खराबी , दूसरी ईव्हीएम मंगवाई गई है, मशीन के आने का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसमें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 14 सीटें भी शामिल हैं। जिनमें ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, गोहद, मेहगांव, अंबाह, दिमनी, मुरैना, सुमावली, जौरा, करैरा, पोहरी और बड़ा मलहरा शामिल हैं।