भोपाल, कांग्रेस का प्रचार कर रहे और निर्वाचन आयोग में लगातार भाजपा की शिकायतें कर रहे जेपी धनोपिया के खिलाफ पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव ने क्राईम ब्रांच मे प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। शिकायत मे कहा गया है कि धनोपिया ने अपने ट्विटर स्टेटस पर अध्यक्ष, ओबीसी आयोग लिख रखा था, जो कि सही नही है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रवक्ता और मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष जेपी धनोपिया द्वारा आयोग के प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग करने के मामले को भोपाल क्राइम ब्रांच ने संज्ञान में लिया है। प्रतीक चिन्ह अधिनियम की धारा 3 और 7 के तहत एनसीआर दर्ज़ हुई है। उनके खिलाफ मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नहीं होने के बावजूद ट्विटर हैंडल पर आयोग के पद और प्रतीक चिन्ह का उपयोग करने पर कार्रवाई की गई है। पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव ने अधिकारियो से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद अफसरो ने क्राइम ब्रांच को यह मामला सौंपा था। वहीं मामले को लेकर कांग्रेस नेता धनोपिया का कहना है, कि ओबीसी आयोग के सचिव ने शुक्रवार को एक नोटिस दिया था, कि ट्विटर स्टेटस से ओबीसी आयोग के अध्यक्ष को दो घंटे के भीतर हटा दें। उनका नोटिस मिलने के तुरंत बाद ही हटा दिया। इसके बाद बाद एफआईआर जैसी कोई बात तो नहीं बनती, ओर अभी अध्यक्ष पद का मामला अदालत में विचाराधीन है।
कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया के खिलाफ ट्विटर स्टेटस पर ओबीसी आयोग अध्यक्ष लिखने पर क्राइम ब्रांच में की गई शिकायत
