बोल्ट, बुमराह और किशन का दमदार प्रदर्शन, मुंबई की दिल्ली पर नौ विकेट से जीत

दुबई,ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के बाद इशान किशन के नाबाद अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 के 51वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 110 रनों का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, इस मैच में हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। उसके 13 मैचों से 14 अंक है और वह तीसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस इतने ही मैचों में 18 अंक लेकर अंक तालिका में चोटी पर बनी हुई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सलामी जोड़ी किशन और क्विंटन डिकॉक ने 10.2 ओवर में 68 रन जोड़े। डिकॉक को 26 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर एनरिक नोत्र्जे ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद किशन और सूर्यकुमार यादव ने टीम को 15वें ओवर में नौ विकेट से जीत दिला दी। किशन ने 47 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। यादव 11 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने छह गेंदबाजों को आजमाया। लेकिन, नोत्र्जे के अलावा किसी को भी सफलता नहीं मिली।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुनने वाली मुंबई इंडियंस के लिए फैसला सही साबित हुआ। बोल्ट और बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। दोनों ने 3-3 विकेट झटके। दिल्ली की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 21, रविचंद्रन अश्विन व कगीसो रबाडा ने 12-12, शिमरॉन हेटमायर ने 11 और पृथ्वी शॉ ने 10 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज और इस लीग में लगातार दो शतक जमाने वाले शिखर धवन इस महत्वपूर्ण मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। बोल्ट ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह ने 17 रन पर तीन विकेट हासिल किए। नॉथन कल्टर नाइल और राहुल चहर ने 1-1 विकेट झटके। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *