मुंबई, बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाली हैं। उनकी शादी की तैयारियों के साथ शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। काजल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हो गई है और उन्होंने अपने सुंदर हाथों में अपने होने वाले हमसफर गौतम किचलू के नाम की मेहंदी रचा ली है। काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मेहंदी सेरेमनी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके हाथों में मेहंदी लगी नजर आ रही है। काजल की तस्वीर पर उनके फ्रेड्स और फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। लोग उनकी नई जिंदगी के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं। इस तस्वीर में काजल लाइट ग्रीन कलर का सूट और हैवी ईयररिंग्स पहन रखी है, जिससे उनका लुक और निखर रहा है। साथ ही अब काजल अग्रवाल के घर पर प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो गए हैं। काजल और गौतम किचलू की शादी बेहद सिंपल तरीके से मुंबई में होगी। हालांकि कोराना वायरस के कारण उनकी शादी धूमधाम से नहीं होगी। बता दें कि कल यानी 30 अक्टूबर को वह अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। दशहरे के मौके पर काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में दोनों की जोड़ी एक-दूसरे के साथ बहुत सुंदर लग रही थी।