मेडिकल यूनिवर्सिटी बार-बार बदल रही बीएमएलटी एग्जाम का शेड्यूल, चार साल में भी पूरी नहीं हो रही डिग्री

भोपाल, कोरोना संकट के कारण स्कूल, कॉलेजों में पढ़ाई ठप है। इस बीच प्रदेश भर के पैरामेडिकल कॉलेजों से बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेनीशियन (बीएमएलटी) करने वाले हजारों छात्र अधर में लटके हुए हैं। जुलाई 2016 में एडमिशन लेने वाले हजारों छात्रों की तीन साल में पूरी होने वाली डिग्री अब तक पूरी नहीं हो पाई है। इस साल थर्ड ईयर की परीक्षाओं का शेड्यूल तीन बार बदला जा चुका है। बीते मंगलवार (27 अक्टूबर) से परीक्षाएं शुरू होनीं थीं लेकिन अंतिम समय पर परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। मेडिकल यूनिवर्सिटी के इन फैसलों से छात्र परेशान हैं। छात्रों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल नीलेश पाटीदार ने बताया कि उन्होंने 2016 में एडमिशन लिया था। प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होने के बाद मार्कशीट अब तक नहीं मिली। कोरोना संकट के कारण अप्रैल में होने वाली थर्ड ईयर की परीक्षाएं भी टाल दीं गर्इं। जून में एग्जाम कराने शेड्यूल जारी होने के बाद बदल दिया गया। अभी अटूबर में परीक्षाओं का कार्यक्रम मेडिकल यूनिवर्सिटी ने जारी करके एग्जाम के एक दिन पहले 26 अटूबर शाम 6 को रद्द कर दिया। ऐसे में तीन साल की डिग्री पांच साल में भी पूरी नहीं हो पाएगी। हाल ही में निकली भर्तियों से भी हम वंचित रह जाएंगे।
परीक्षाओं के मामले में हम दूसरे राज्यों से आगे
इस मामले में मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. टीएन दुबे का कहना है कि कोरोना संकट के बीच हमने चिकित्सा शिक्षा से जुडे सभी डिग्री, डिप्लोमा की परीक्षाएं करा लीं हैं। बीएमएलटी के कई छात्र सप्लीमेंट्री और किन्हीं कारणों से अपात्र हो रहे थे। उन्होंने परीक्षा में शामिल करने का मौका मिल सके इसलिए थोड़ा बदलाव किया गया है। हमारे पास कर्मचारी कम हैं। परीक्षा से जुडा मामला गोपनीय होता है इस वजह से परीक्षा कराने में कुछ परेशानी आई है। दीपावली के बाद इनकी परीक्षा करा ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *