तुर्की और ग्रीस में भूकंप के झटकों से गई 4 लोगों की जान

अंकारा, तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7 मापी गई है। भूकंप से तुर्की में जानमाल का नुकसान हुआ है। यहां 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 120 घायल हो गए हैं। दूसरी ओर, ग्रीस में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन ने ट्वीट कर लोगों की मदद का आश्वासन दिया है।
तुर्की के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र एजियन सागर में 16.5 किमी गहराई पर था। बाराकली जिले में कम से कम 10 इमारतें गिर गईं। कई अपार्टमेंट की दीवारों में बड़ी दरारें भी आ गईं हैं। यहां की गिरी हुई इमारतों और भूकंप से हुए नुकसान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटकों के बाद समुद्र का जल स्तर बढ़ गया है। इजमिर शहर में समुद्र का पानी घरों तक पहुंच गया है। इजमिर प्रांत एक्टिव फॉल्ट लाइन पर है। वहीं, ग्रीस में भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए। इसके बाद लोगों ने घरों से बाहर आकर खुले स्थानों में शरण ले ली। इसका केंद्र समोस के ग्रीक आइसलैंड से 13 किमी उत्तर-पूर्व में था। उल्लेखनीय है कि तुर्की के उत्तरी अनातोलियन फॉल्ट लाइन के कारण 1999 में इस्तांबुल के पास काफी शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें 17 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *