भारतीय पुलिस सेवा के हाल में मृत अधिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि

भोपाल पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी एवं पुलिस मुख्‍यालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भारतीय पुलिस सेवा के दिवंगत सेवानिवृत अधिकारियों को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की। सेवानिवृत वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारी एम.सी.मिश्रा, के.डी.शर्मा, बी.आर.लूथरा, पी.जी.केकरे, आर.के.त्रिपाठी, स्‍वर्ण सिंह तथा संजीव सिंह का बीते दिनों निधन हो गया था।
शुक्रवार को अपरान्‍ह में पुलिस ऑफीसर मैस में आयोजित हुई शोक सभा में पुलिस महानिदेशक जौहरी तथा विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव सहित सभी अधिकारियों ने दिवंगत अधिकारियों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित‍ किए एवं दो मिनिट का मौन रखकर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में सेवानिवृत्त डीजीपी सुरेन्द्र सिंह, सेवानिवृत वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारी सरबजीत सिंह, विजय वाते, राजेन्‍द्र कुमार सहित विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमती अरूणा मोहन राव, विजय यादव, पवन जैन, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं सेनानी भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *