बलिया, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह पर जातीय हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद से बड़े माफिया सत्तारूढ़ दल में हैं। शुक्रवार को बलिया जिले के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन के दौरान हुए विवाद में जय प्रकाश पाल की हत्या के बाद पाल परिवार से मिलने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने दावा किया कि सुरेंद्र सिंह भाजपा के इशारे पर लगातार बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि सुरेंद्र सिंह के स्थान पर किसी दूसरे दल के नेता ने बयानबाजी कर दी होती तो अब तक उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया होता। उन्होंने प्रदेश सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध में कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद व आजम खान से बड़े माफिया हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।