मास्टर बिस्किटर’ की तलाश, केवल बिस्किट चखिए और 40 लाख रुपए कमाइए

एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड की एक बिस्किट निर्माता कंपनी ‘बॉर्डर बिस्किट्स’ ने नौकरी के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसमें कंपनी ने जो शर्त रखी है वो शायद किसी को भी आकर्षित कर सकती है। कंपनी का कहना है कि हमें ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को मास्टर बिस्किटर के पद के लिए ऐसे आवेदक चाहिए जो बिस्किट का स्वाद चख सकें। आवेदक को स्वाद और बिस्किट निर्माण की समझ होनी चाहिए। इसके अलावा उसके पास नेतृत्व और संवाद कौशल की क्षमता भी होनी चाहिए।कंपनी बॉर्डर बिस्किट्स के प्रबंध निदेशक पॉल पार्किंस ने एक बयान में कहा कि बिस्किट इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह बेहतरीन अवसर है। हम अपने इस मास्टर बिस्किटर के ज्ञान का लाभ लेकर ऐसे बिस्किट्स बनाना चाहते हैं जो हर किसी की पसंद बन जाएं। इसके अलावा बॉर्डर बिस्किट्स की ब्रांड हेड सूजी कारलॉ का कहना है कि कंपनी ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ स्वाद और गुणवत्ता के बिस्किट्स परोसने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें अपने इसी काम के लिए मास्टर बिस्किटर की तलाश है।सैलरी की बात करें तो मास्टर बिस्किटर के पद के लिए आवेदक को 40 हजार पाउंड यानी लगभग 40 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिलेगा। दिलचस्प बात ये है कि साल में 35 दिनों की छुट्टियां भी मिलेंगी। यह फुल टाइम जॉब होगी। बॉर्डर बिस्किट्स कंपनी अपने इंस्टाग्राम पेज पर काफी चर्चित है। इस पेज के जरिए कंपनी अपने प्रोडक्ट की जानकारी लोगों के बीच शेयर करती रहती है। इंस्टाग्राम के यूजर इस पेज पर काफी दिलचस्पी भी दिखाते हैं और अपनी टिप्पणी भी करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि हम देश भर के लोगों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और टैलेंटेड प्रतिभाओं के साक्षात्कार के लिए उत्सुक हैं। इस आवेदन के निकलने के बाद यूजर काफी कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये सबसे बेस्ट जॉब होगी। एक तरफ जहां ढेर सारे रुपए मिलेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ बिस्किट भी फ्री में ही खाने को मिलेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। इस दौरान कई ऐसे सेक्टर हैं जहां बड़ा संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हुई तो कहीं वेतन में कटौती की गई। इसी बीच एक ऐसी जॉब ऑफर है जिसे सुनते ही आप अप्लाई करने लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *