मप्र में बोर्ड की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित,10वीं में 59.36 और 12 वीं में 66.29 % छात्र पास

भोपाल, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश (एमपी बोर्ड) भोपाल ने गुरुवार को हाईस्कूल/हायर सेकंडरी (10वीं और 12वीं कक्षा) की व्यावसायिक पूरक परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया। हाई स्कूल (10वीं) में 59.36 प्रतिशत और हाई सेकंडरी (12वीं) में 66.29 प्रतिशत बच्चे पास हुए। दोनों परीक्षाओं में करीब डेढ़ लाख छात्र शामिल हुए थे।
हाईस्कूल (10वीं) पूरक परीक्षा वर्ष 2020 में कुल 1 लाख 37 हजार 790 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें से प्रथम श्रेणी में 6515 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 64 हजार 174 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी 11 हजार 30 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 1 लाख 37 हजार 666 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हाईस्कूल पूरक परीक्षा में कुल 81 हजार 719 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए। हाईस्कूल पूरक परीक्षा में 55 हजार 947 परीक्षार्थी फेल हो गए। हैं। इस प्रकार हाईस्कूल पूरक परीक्षा में परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 59.36त्न है।
हायर सेकंडरी (12वीं) पूरक परीक्षा वर्ष 2020 में कुल 2 हजार 719 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें से प्रथम श्रेणी में 762 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 543 परीक्षार्थी एवं तृतीय श्रेणी 1 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुआ। इस प्रकार कुल 1 हजार 970 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। हायर सेकंडरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा में कुल 1 हजार 306 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस प्रकार हायर सेकंडरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा में परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 66.29 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *