मुंबई, अभिनेता और टेलीविजन होस्ट मनीष पॉल ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को याद किया है। मनीष बिग बी के बहुत बड़े फैन हैं। मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर कौन बनेगा करोड़पति के सेट से महानायक के साथ तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने अमिताभ बच्चन को याद करते हुए लिखा कि “मैं दिल्ली की एक छोटी सी जगह मालवीय नगर का रहने वाला हूं। मुझे आज भी याद है, जब हमने आपकी फिल्म ‘मर्द’ देखी। फिल्म में आपने अपने सीने में मर्द लिखवाया था, जिसे देख मैने अपने मां से जिद की कि मैं भी अपने सीने पर मर्द लिखवाना चाहता हूं।” उन्होंने कहा कि जब मैं दूध लेने के लिए कतार में लगता था तो, आपके फिल्म का डायलॉग मारता था, ‘हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है’। उस समय मेरे मां ने मुझसे कहा था कि एक दिन तू जरूर इनके साथ काम करेगा।
मनीष पॉल ने अमिताभ बच्चन को कुछ इस अंदाज में किया याद
