मुंबई, तापसी पन्नू इन दिनों मालद्वीप में अपनी बहनों शगुन पन्नू और इवानिया के साथ काफी इंजॉय कर रही हैं। इस बात का सबूत तापसी की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरीज भी दे रही हैं जो मालदीव की तस्वीरों और वीडियोज से भरा हुआ है। तापसी ने अपना एक फनी वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहनों के साथ ‘बिगिनी शूट’ करती हुई नजर आ रही हैं। जी हां, तापसी और उनकी बहनें वायरल मैशअप गाने ‘बिगिनी शूट’ पर नाचती हुई नजर आ रही हैं। सबसे दिलचस्प बात है कि तापसी के इस वीडियो में पहली बार उनके बैडमिंटन प्लेयर बॉयफ्रेंड मेथियास बो भी नजर आ रहे हैं।
ये तो साफ है कि लॉकडाउन में लंबे समय तक घर में बंद होने के बाद अब पन्नू सिस्टर्स मालदीव के बीचों पर काफी मस्ती कर रही हैं। उनके इस ताजा वीडियो से साफ है कि उनका ये वेकेशन कितना खास है। तापसी यहां अपनी बहनों के साथ यशराज मुखाते के वायरल गाने ‘बिगिनी शूट’ पर नाचती हुई नजर आ रही हैं और इसी वीडियो में तापसी के बॉयफ्रेंड भी दिख रहे हैं। इस गाने की तरह ही तापसी का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। उनके इस वीडियो पर अनुष्का शर्मा, वरुण धवन और भूमि पेडणेकर जैसे सितारों ने मजेदार कमेंट किए हैं। वहीं तापसी के बॉयफ्रेंड मेथियास बो (Mathias Boe) ने भी इस वेकेशन की एक तस्वीर साझा की है। बता दें कि तापसी जल्द ही क्रिकेटर मिथाली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिथु’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘लोप लपेटा’ का भी हिस्सा होंगी जो ‘रन लोला रन’ का हिंदी रीमेक होगी।
तापसी पन्नू बहनों और बायफ्रेंड के साथ मालद्वीप में मना रही हैं छुटियाँ
