देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या घटी, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 64 लाख के पार हुई

नई दिल्ली,देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 64 लाख के पार हो गई है. वहीं नए मरीजों की संख्या भी घटी है। केरल में 7789 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 17 हजार 930 हो गई। इस प्रकार केरल उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां पर तीन लाख से अधिक कोरोना मरीज हैं। यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या 94 हजार 524 है। इस दृष्टि से केरल तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में गुरूवार को 10,226 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15 लाख 64 हजार 615 हो गई। सुकून की बात यह है कि महाराष्ट्र में 13 हजार 714 लोगों को कोरोना के संक्रमण से ठीक होने के बाद फिट घोषित कर दिया गया। इस प्रकार महाराष्ट्र में अब तक 13 लाख 30 हजार 483 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में रिकवरी रेट लगातार सुधार रहा है, लेकिन मौत अभी भी 100 से अधिक हो रही है। महाराष्ट्र में गुरुवार को 337 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो गई और मृतकों की संख्या 41 हजार 196 हो गई। कर्नाटक में 8477 नए संक्रमित मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 43 हजार 848 हो गई। कर्नाटक में सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 13 हजार 538 है। यहां इस बीमारी से अब तक 10 हजार 283 लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार संक्रमण और मौत के मामले में कर्नाटक तीसरे नंबर पर है। तमिलनाडु संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है। किंतु यहां पर 10 हजार 472 लोगों की मौत कोरोनावायरस के कारण हुई है। इस प्रकार मौत के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। आंध्रप्रदेश में 4038 नए संक्रमित मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 71 हजार 503 हो गई। संक्रमण के मामले में देश में आंध्रप्रदेश दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, लेकिन मौतों की संख्या के मामले में पांचवें नंबर पर है। यहां पर अब तक 6357 लोगों की मौत कोरोनावायरस के कारण हुई है। सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तरप्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में भारत में पांचवें नंबर पर है। यहां 2672 नए मामले मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 47 हजार 383 हो गई। इनमें से 6543 लोगों की मौत हो गई है। इस प्रकार मौत के मामले में उत्तरप्रदेश चौथे नंबर पर है। मृत्यु दर के हिसाब से देखें तो देश में सबसे ऊपर पंजाब का नंबर है, जहां कुल 1 लाख 26 हजार 230 लोगों को कोरोना का संक्रमण अब तक हुआ है जिनमें से 3954 की मौत हो गई है। प्रदेश में मृत्यु दर 3.10% है जो कि भारत में सर्वाधिक है। सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में मृत्यु दर के मामले में केरल का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है यहां अभी तक 0.36% से भी कम लोगों की मौत हुई है।
इन राज्यों के अलावा को बहुत से राज्यों में बड़ी संख्या में नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले। दिल्ली में 3483, पश्चिम बंगाल में 3720, ओडिशा में 2470, तेलंगाना में 1432, बिहार में 1276, असम में 769, राजस्थान में 2039, गुजरात में 1185, मध्यप्रदेश में 1308 और हरियाणा में 1199 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। समूचे भारत का आकलन किया जाए तो गुरूवार को भारत में 59,731 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 73 लाख 64 हजार 821 हो गई। इनमें से 64 लाख 48 हजार 204 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1 लाख 12 हजार 135 की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *