हरियाणा सरकार निर्णय बाजार में लाया जाएगा हल्दी दूध और देसी गाय का घी

चंडीगढ़, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी महासंघ लिमिटेड अपने वीटा ब्रांड के तहत अगले माह नवंबर में हल्दी दूध और देसी गाय का घी बाजार में लेकर आएगी। हल्दी दूध में काली मिर्च भी मिलाई गई है जो हल्दी के साथ मिलकर रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में सहायक होगी। महासंघ को चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल दूध की आपूर्ति का भी ऑर्डर मिला है और वह हर रोज 1200 से 1300 लीटर दूध की आपूर्ति करेगा। खिलाड़ियों के लिए वीटा प्रोटीनयुक्त डाइट तैयार करने पर भी विचार कर रहा है ताकि उन्हें प्रोटीनयुक्त डाइट उपलब्ध कराई जा सके। राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई महासंघ के अधिकारियों की एक बैठक में यह जानकारी दी गई। महासंघ के रोहतक और जींद दुग्ध संयंत्रों में घी उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और आने वाले समय में जींद मिल्क प्लांट में नई मशीनरी स्थापित कर घी उत्पादन बढ़ाया जाएगा।इसी तरह, वीटा के बूथों में हैफेड के उत्पादों के साथ अन्य खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा फल एवं सब्जियों की बिक्री की अनुमति भी दी गई है ताकि एक ही बूथ पर उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की अधिकाधिक वस्तुएं उपलब्ध हो सकें। महासंघ जल्द ही वीटा उत्पादों के लिए फ्रेंचाइजी नीति लेकर आएगा जिसे जल्द ही ऑनलाइन कर दिया जाएगा जिसके पश्चात किराना और रिटेल आउटलेट वाले ऑनलाइन के माध्यम से वीटा के उत्पादों को अपने बेचने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *