नई दिल्ली, सोने की कीमतों में बुधवार को भी तेजी जारी है। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 124 रुपये की तेजी के साथ खुला। वहीं मंगलवार को यह 50245 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और बुधवार को 50369 रुपये के भाव पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसने 50322 रुपये का न्यूनतम और 50394 रुपये का उच्चतम स्तर हासिल कर लिया था। सुबह इसमें 131 रुपये की तेजी के साथ 50376 रुपये पर कारोबार हो रहा था। फरवरी डिलिवरी वाला सोना भी 202 रुपये की तेजी के साथ खुला। इससे पहले दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 133 रुपये की गिरावट के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। तीन सत्रों की तेजी के बाद यह गिरावट आई है। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 52,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 50,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,919 डॉलर प्रति औंस पर नरम था और चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग पिछले स्तर पर बनी हुई थी। चांदी 875 रुपये गिर कर 63,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी। पिछले दिन बंद भाव 64,735 रुपये था।
देश में सोने की कीमत में फिर तेजी आना हुई शुरू
