तिरुवनंतपुरम,देश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन केरल और पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख पार कर गई। देश में लगातार दो दिनों से कोरोना के मामले 65,000 से कम रहे हैं। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 800 से नीचे आ गई है। सोमवार को रोगियों की संख्या में कमी के बाद केरल में कोरोना के ताजा मामले एक फिर बढ़कर 8,764 हो गए हैं, जो कि देश में सबसे ज्यादा हैं।
पिछले सात महीनों में अधिकांश दिन महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा रहे हैं, लेकिन मंगलवार को 8,522 मरीजों के साथ लगातार दूसरे दिन दूसरे नंबर पर रहा। मंगलवार को केरल और सोमवार को कर्नाटक में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज पाए गए। देश भर में 63,655 नए केस के साथ भारत में कुल मामले बढ़कर 72,32,981 हो गए। 740 मौतें नई हुईं जिससे मरने वालों की संख्या 1,10,568 हो गई। देश में 62,93,524 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, इस तरह कोरोना के एक्टिव केसों में भी 13,000 की कमी आई और यह फिलहाल 8,28,889 हैं।
जहां भारत के एक्टिव केसों में पिछले कुछ सप्ताह में लगातार कमी आई है वहीं केरल में इसके उलट हो रहा है। भारत में एक्टिव केस की ग्रोथ -11% है लेकिन केरल में यह बढ़कर 233% हो गई है। केरल और बंगाल के अलावा कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की हालत खराब चल रही है।
कोरोना का देश में कम हो रहा प्रभाव, पर केरल में दर्ज की गई 233 % बढ़ोतरी
