रायपुर, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कुल दायरा डेढ़ लाख के करीब पहुंच चुका है 2619 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित होने के साथ ही अब तक राज्य में संक्रमित मामलों का कुल आंकड़ा 147866 हो गया है। हालांकि 119350 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 27210 है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में मिले नए संक्रमित मरीजों की जिला वार स्थिति इस प्रकार है –
राजधानी रायपुर जिले में आज 339 नए मरीज मिले। जबकि दुर्ग 195, राजनांदगांव 146, बालोद 80, बेमेतरा 34, कबीरधाम 68, धमतरी 80, बलौदा बाजार 69, महासमुंद 94, गरियाबंद 30, बिलासपुर 146, रायगढ़ 189, कोरबा 202, जांजगीर-चांपा 195, मुंगेली 29, गौरेला पेंड्रा मरवाही 27, सरगुजा 94, कोरिया 54, सूरजपुर 58, बलरामपुर 43, जशपुर 22, कोंडा गांव 55, दंतेवाड़ा 68, बस्तर 101, सुकमा 42, कांकेर 91, नारायणपुर 09, बीजापुर 55 तथा अन्य राज्य से चार नए मरीज चिन्हित किए गए।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2619 नए मामलों के साथ डेढ लाख के करीब पहुंचे केस
