लखनऊ, उत्तर प्रदेश दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्तर के दो अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। शासन के अनुमोदन के बाद अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) दिपेश जुनेजा ने दोनों अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया है।
1991 बैच के आईपीएस अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष आनन्द को एडीजी, स्थापना पद से एडीजी रेलवे, लखनऊ के पद पर भेजा गया है जबकि एडीजी रेलवे के पद पर तैनात अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल को एडीजी स्थापना के पद पर तैनाती दी गई है। संजय सिंघल 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
यूपी में दो आईपीएस इधर से उधरसिंघल बने एडीजी स्थापना, पीयूष एडीजी रेलवे
