आईपीएल मैच में सट्टा लेते हुए 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच पकड़ा, हजारो की नगदी जप्त

भोपाल, राजधानी की क्राईम ब्राचं टीम ने चेन्नई सुपर किंग एवं रायल चैलेन्जर बैंगलोर के मैच पर आईपीएल का सट्टा लेते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से टीम ने एलईडी, मोबाईल, लाखों के हिसाब किताब की डायरी सहित हजारो की नगदी जप्त की है। पुलिस के अनुसार आईपीएल का सीजन शुरू होते ही सटोरियो ने बैरागढ के एक मकान में अपना अड्डा बना लिया था। अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बैरागढ स्थित डॉक्टर भम्बानी के मकान के पास एक मकान में कुछ व्यक्ति आईपीएल मैच देखकर सट्टा खेल रहे है। सूचना मिलने पर टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर छापा मारा, इस दौरान पुलिस टीम को देख कुछ व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर पीछे के दरवाजे फरार हो गये। जबकि टीम ने दो व्यक्तियों को घेराबंद्धी कर पकड लिया। दोनो आरोपियो की पहचान विक्की रिजवानी पिता हरीश कुमार रिजवानी उम्र 25 साल निवासी बी न्यू रोड 312 बैरागढ ओर गौरव आसवानी पिता लक्ष्मणदास आसवानी उम्र 25 साल निवासी डाक्टर भम्बावनी के पास बैरागढ के रुप मे हुई। पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से 1 एलईडी टीवी, 2 मोबाईल व लाखों रूपयो के हिसाब किताब की डायरी सहित हजारो की नगदी, जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर लिया। आरोपियो से पूछताछ पर फरार आरोपियो के नाम भरत उर्फ भारू आसवानी, बल्ली, गफ्फार खॉं, विजय साहू, कल्लू, अजीत एवं राकू सामने आये है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *