खरगोन,मध्य प्रदेश के खरगोन में एक नाबालिग बच्ची के साथ तीन लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि नाबालिग और भाई एक झोपड़ी में रह रहे थे, जब तीन व्यक्ति उनके पास पहुंचे और भाई पर हमला कर दिया। इसके बाद भाई गांव से मदद लेने के लिए भाग गया। इस दौरान आरोपियों ने लड़की को अपना शिकार बना लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने लड़की को खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को सड़क किनारे फेंक दिया और भाग गए। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। मामले से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। बता दें कि एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ हुई दरंदगी के बाद जहां पूरे देश शर्मसार है। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में एक नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत की घटना सामना आई है।