मुंबई,वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिसके चलते प्रमुख शेयर सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। इस दौरान वित्तीय शेयरों में खासतौर से गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजारों में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई लेकिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49.01 अंक गिरकर 37,924.21 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 1.45 अंक फिसलकर 11,220.95 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई, जिसके आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक रहे। दूसरी ओर सन फार्मा, ओएनजीसी, एमएंडएम और एचयूएल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 8.41 अंक की गिरावट के साथ 37,973.22 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 5.15 अंक फिसलकर 11,222.40 पर बंद हुआ।