अबू धाबी, शुभमन गिल की 62 गेंदों में 70 रन की सदी हुई पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 20 – 20 क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से पराजित कर दिया। 143 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही सुनील नरेन बिना खाता खोले खलील अहमद की गेंद पर डेविड वॉर्नर द्वारा लपक लिए गए। नीतीश राणा ने 13 गेंदों में तेजी से 26 रन बनाए और 6 चौके मारे उन्हें नटराजन में रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। दिनेश कार्तिक खाता नहीं खोल सके उन्हें राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। मोरगन ने 28 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की सहायता से नाबाद 38 रन का योगदान दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 ओवर शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से खलील, राशिद और नटराजन को एक-एक विकेट मिले।
इससे पहले आईपीएल के कोरोना सीजन के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करने आए सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 142 रन ही बनाने दिए। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम कभी भी रिदम में नहीं दिखी। जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहला विकेट खोने के बाद हैदराबाद की पारी को डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने संभालने की कोशिश की लेकिन दोनों बल्लेबाज रन गति तेज करने में नाकामयाब रहे। डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 36 रन बनाए। उन्हें वरुण चक्रवथी ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। मनीष पांडे ने कुछ अच्छे स्ट्रोक दिखाएं और 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की सहायता से 51 रन बनाए। उन्हें आंद्रे रसेल ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। रिद्धिमान साहा बहुत धीमा खेले और 31 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की सहायता से 30 रन ही बना सके। उन्हें पैटकमिंस ने रन आउट कर दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज रन गति तेज करने में नाकामयाब रहे। 20 ओवर में 4 विकेट खोकर हैदराबाद 142 रन ही बना सका।
कोलकाता के लिए कमिंस, वरुण और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिए।
शुभमन गिल की 70 रनों की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने SRH को 7 विकेट से हराया
