यूपी के बरेली में 24 घंटे में हत्या की 3 वारदातों को दिया गया अंजाम

बरेली,बरेली में अपराधियों ने 24 घंटे में हत्या की 3 वारदातों को अंजाम दिया है। आधी रात को शहर में एक अजनबी युवक का शव पाया गया है। वहीं, फरीदपुर में एक अज्ञात नौजवान की लाश पेट्रोल से फूंक दी गई। पुलिस अभी इन वारदातों की गुत्थीद सुलझा नहीं पाई थी कि बहेड़ी थाना इलाके में 5 साल के बच्चेस की अपहरण के बाद गला काटकर हत्याथ कर दी गई। किसी ने उसे बड़ी ही बेरहमी से मार डाला। राज के बाबा ने बताया कि पिछले काफ़ी समय से उत्तराखंड निवासी राजू उनके घर में किराए पर रहता था। बीती शाम राजू ने 4 बच्चों को अपनी मैक्स पिकअप गाड़ी में बिठाया, जिसके बाद 3 बच्चों को गांव में गाड़ी से उतारकर उनके पोते राज को साथ ले गया। देर शाम तक बच्चे के घर नही आने के बाद काफ़ी तलाश किया। इसी बीच जब गांव के कुछ लोगों ने उससे अलग ले जाकर बात की तो उसने बताया कि बच्चे को मैंने 50 हज़ार में बेच दिया है। अगर बच्चा चाहिए तो 50 हज़ार रूपये देने होंगे।
इसके बाद परिजन ने उसको 50 हज़ार रूपये दिए और उसके साथ धौराटांडा पहुंचे। वहां पहुंचकर कर उसने 5 हज़ार रूपये और लिए और मौके से फ़रार हो गया। इसके बाद परिजन ने पुलिस को जानकारी दी। इसी बीच फ़ोन पर ख़बर मिली कि गांव से कुछ दूरी पर एक गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला है। आनन-फ़ानन में पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम के साथ एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंची बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हत्या के इस प्रकरण में हत्यारोपी की पत्नी और उनके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके अलावा फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव अधजली अवस्था में मिला। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे पहले हत्या की गई है, उसके बाद शव को जलाकर मृतक की पहचान छिपाने की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *