मुंबई, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। बॉलीवुड डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ हाथ मिलाया है। जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। लव रंजन नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इसके लिए पूरी टीम ने कमर कसना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पहले लव रंजन फिल्म की शूटिंग इसी साल के बीच में शुरू करने जा रहे थे, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर और श्रद्धा कपूर नवंबर से फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं। कोरोना वायरस के चलते तमाम सुरक्षा नियमों का ध्यान रखते हुए फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा किया जायेगा। लव रंजन साल 2021 तक फिल्म की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं, ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए शूटिंग का शेड्यूल तय किया जाएगा। मेकर्स भी इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि कैसे फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी की जा सके। फिल्म का पहला शेड्यूल स्पेन में शूट किया जाएगा। हालांकि, फिल्म के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। ये पहली बार होगा, जब किसी फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनेगी। गौरतलब है कि इससे पहले लव रंजन ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों प्रोड्यूस कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में पहले दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं, लेकिन इसके बाद किन्हीं कारणों से श्रद्धा कपूर ने दीपिका को रिप्लेस कर लिया।
श्रद्धा और रणबीर कपूर के साथ लव रंजन बना रहे फिल्म, नवंबर से स्पेन में शूट होगा पहला शेड्यूल
