वडोदरा, शहर के सयाजीगंज की एक होटल में गुजराती फिल्म प्रोड्युसर द्वारा अपनी आसिस्टन्ट के दुष्कर्म की घटना सामने आई है, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के मुताबिक वडोदरा के सावली के चंद्रनगर का निवासी दीप पटेल पिछले तीन साल से वडोदरा के कलालीनगर क्षेत्र में अपने पिता के साथ रहता है। छोटी-बड़ी फिल्मों को प्रोड्युस करनेवाले दीप पटेल ने एक महीने पहले रु. 13000 के वेतन पर एक युवती को आसिस्टन्ट के तौर पर रखा था। एक महीने करने के बाद वेतन की तारीख आई तो दीप पटेल ने युवती को वडोदरा के सयाजीगंज स्थित अदीती को रात्रि के दौरान होटल में बुलाया था| दीप पटेल के बुलाने पर युवती रात्रि 10 बजे होटल पहुंची। जहां दीप पटेल उसे होटल के अपने कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। रातभर युवती को बंधक बनाकर दीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह युवती किसी प्रकार होटल के कमरे से भाग निकली। युवती के भाग जाने पर दीप ने उसे धमकी दी कि किसी से कुछ कहा तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर सयाजीगंज पुलिस ने आरोपी दीप पटेल को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।