नई दिल्ली, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी की बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इस माह की शुरुआत में उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। 11 सितंबर को सुरेश अंगाड़ी को कोरोना का पता चलने के बाद उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने की अपील की थी। अंगाड़ी कर्नाटक के बेलगावी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, आयुष मंत्री श्रीपाद नायक, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित पक्ष – विपक्ष के अनेक नेताओं एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने सुरेश अंगाड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
कोरोना के संक्रमण से रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी की मौत
