इंदौर, कई शहरों को इंदौर एयरपोर्ट से जोड़ने की कवायद के तहत प्रयागराज, पुणे, जोधपुर, जम्मू और गोवा के लिए सीधी फ्लाइट दोबारा शुरू करने के लिए एयरलाइंस ने स्वीकृति दी है। दीवाली के बाद उड़ाने शुरू होगी।
विस्तारा, ट्रू जेट, इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट भी नजर आएंगी। गोवा के लिए दीवाली बाद सुबह साढ़े दस बजे जाने वाली सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है, वहीं प्रयागराज और जम्मू के लिए भी दोपहर बाद दो फ्लाइट की योजना है। दोपहर दो बजे के बाद पुणे की सीधी फ्लाइट उड़ान शुरू करने के लिए एयरलाइंस कह रही है। मानसून शेड्यूल इन पांचों शहरों को शािमल करने की बात कही गई थी।
इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तमगा मिल चुका है, इसलिए यहां से कई शहरों को जोड़ना अब जरूरी हो गया है। पहली खेप में लखनऊ, हैदराबाद और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू हुई थी, दूसरी बार में जम्मू-प्रयागराज की बारी रहेगी। इंदौर से जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू होती है तो यह यहां से उड़ान भरने वाली घरेलू उड़ानों में सबसे लंबी फ्लाइट रहेगी।
इंदौर से अब 5 शहरों का फिर से हवाई सफर शुरू होगा
