रोम, रोमानिया की महिला टेनिस स्टार सिमोना हालेप ने इटालियन ओपन खिताब जीता है। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा के चोट के कारण मुकाबले के बीच में ही हट जाने के कारण हालेप ने यह खिताब जीता है। पिलिसकोवा ने जब हटने का फैसला किया उस समय हालेप 6-0, 2-1 से आगे चल रही थी। हालेप के पहला सेट जीतने के बाद पिलिसकोवा ने पीठ दर्द का इलाज भी कराया था। हालेप इससे पहले 2017 और 2018 में फाइनल में इलिना स्वितोलिना से हार गयी थी। हालेन पिछले कुछ समय में अच्छी लय में है। उसने फरवरी से लेकर अब तक लगातार 14 मैच जीते हैं हाल में समाप्त हुए अमेरिकी ओपन में हालेप ने भाग नहीं लिया था।